बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) उन सेलेब्रिटीज में शामिल हैं, जो व्यस्तताओं के बाद भी अपने फैंस से कनेक्शन बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. फेसबुक लाइव से लेकर इंस्टाग्राम तक वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने विचारों के जरिए चर्चा में बने रहते हैं. इस बार मामला ऐसा हो गया है कि आशुतोष राणा का एक वीडियो फेसबुक से बिना किसी वजह डिलीट कर दिया गया. जिसके बाद अब एक्टर ने अपने विराध जताते हुए नाराजगी दिखाई है.
शिव तांडव का वीडियो हुआ गायब
दरअसल, शिवरात्री के अवसर पर शिव भक्त आशुतोष राणा ने अपनी आवाज में ‘शिव तांडव’ गाकर एक वीडियो बनाया था. (आपको याद दिला दें कि एक्टर अपनी एक्टिंग के साथ शुद्ध हिंदी और शानदार आवाज के लिए भी जाने जाते हैं.) जिसे कुछ ही देर में काफी तारीफें भी मिलीं. लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि इस वीडियो को फेसबुक की मेटा टीम ने डिलीट कर दिया. कुछ ही देर में यह वीडियो फेसबुक द्वारा उनकी टाइमलाइन से हटा दिया गया. अब फेसबुक की इस हरकत पर आशुतोष राणा ने सवाल उठाया है. उन्होंने इस बारे में पोस्ट लिखी है.
चकित हूँ ! फ़ेसबुक @Meta ने मेरा शिव तांडव वाला विडीओ मेरी FB टाइम्लायन से हटा दिया है ! @metaindia ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इशू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो FB के नियमों के विरुद्ध था।@MetaNewsroom @facebookapp
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) March 2, 2022
फेसबुक की हरकत पर जमकर भड़के एक्टर
फेसबुक की इस कार्रवाई से नाराज आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने ट्वीट अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा, ‘चकित हूं ! फेसबुक मेटा ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी फेसबुक टाइम लाइन से हटा दिया है. मेटा इंडिया ने ऐसा क्यों किया? मैं नहीं जानता. न उसमें कॉपीराइट का इशू है और ना ही वॉयलेशन का मामला है और ना ही वो FB के नियमों के विरुद्ध था’.
फैंस ले रहे पोस्ट पर चुटकी
आशुतोष राणा ने इस ट्वीट में फेसबुक एप और मेटा न्यूजरूम को भी टैग किया है. अब इस बात के सामने आने के बाद अभिनेता के फैंस भी इस मालमे में चुटकी ले रहे हैं. यहां एक ने कमेंट में लिखा ‘अभी तो नया नया वास्ता पड़ा है ऐसी हरकतों से आपका. आपका उदारवादी होना फेसबुक को रास नहीं आया शायद.’
आशुतोष राणा को अभी तक नहीं मिला जवाब
आपको बता दें कि इतने साफ तौर पर शिकायत करने के बाद भी आशुतोष राणा के ट्वीट पर अब तक मेटा इंडिया का कोई अधिकारिक जवाब नहीं आया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आशुतोष राणा हाल ही में वेब सीरीज ‘अरण्यक’ और ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में नजर आए थे.