महासमुंद के लिए मंगल अमंगल साबित हुआ है।महासमुंद ( maha samund )में बाइक सवार 3 दोस्तों की जान सड़क हादसे में चली गई। इसके पहले ओडिशा में 6 लोगों की जान चली गई। दरअसल, ट्रेलर और बाइक(bike) की टक्कर हुई है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार तीनों दोस्त सवार थे। तीनों युवकों(3 youth ) की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। तीनों युवक जोबा गांव के बताए जा रहे हैं।
Read more : CG Road Accident : तेज़ रफ़्तार ट्रक ने एक्टीवा को मारी ठोकर, एक की मौत, दूसरा घायल
जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार तीनों दोस्त( friend) सवार थे।तीनों युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। तीनों युवक जोबा गांव के बताए जा रहे हैं और ये तीनों नशे में थे।
6,500 से ज्यादा सड़क दुर्घटना ( road accident)
इन चारों सेक्शन में पिछले तीन सालों में 6,500 से ज्यादा सड़क दुर्घटना हुई हैं, जिसमें 1,600 काफी गंभीर और जानलेवा थे।एनजीओ सेवलाइफ फाउंडेशन के ऑडिटर्स ने मेडिकल रिकॉर्ड से पाया कि खासकर कॉमर्शियल वाहनों के ड्राइवर थकान के कारण गाड़ियों को टक्कर लगाई. इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट के चलना, कुछ जगहों पर सही से रोशनी नहीं होना, राज्य सरकारों द्वारा सुविधाओं के अभाव भी सड़क दुर्घटना के दूसरे कारण हैं।
सबसे ज्यादा मौतें रायपुर ज़िले में(raipur )
सबसे ज़्यादा मौतों के आंकड़ों की बात की जाए तो 54.9% मृत्यु रायपुर, रायगढ़, राजनांदगाँव, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, सूरजपुर, बलौदाबाजार, महासंमुद(mahasamund ), कोरबा और जगदलपुर ज़िले में हुई।