धमतरी।जिले में मंगलवार शाम नेशनल हाईवे(national highway ) पर फिर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी घायल हो गया।मिली जानकारी ( information) गुजरा निवासी राजा साहू और गोलू पटेल धमतरी किसी काम से आए हुए थे।
Read more : CG Road Accident : शादी की खुशियों पर पसरा मातम, बारातियों की बस पलटी, दो मासूम बच्चों की मौत
बस्तर गैरेज की ओर से अपने एक्टीवा वाहन में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे, तभी टिकरापारा के पास पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी। इस हादसे में गोलू पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं राजा साहू को चोट आई है।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे ( road accident)
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अकेले जून महीने में ही इस बार 943 सड़क दुर्घटनाएं(road accident ) हुईं, जिसमें 455 लोगों ने दम तोड़ दिया और 867 व्यक्ति घायल हुए। ये आंकड़े भी जून 2020 के आंकड़ों से ज्यादा हैं। इस साल सिर्फ जून महीने में सड़क दुर्घटना से मौत के मामले में 17 प्रतिशत एवं घायलों के मामले में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।