गरियाबंद। राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री बघेल ( cm baghel) ने अभिव्यक्ति ऐप ( Abhivyakti application) लांच किया है। इस ऐप को छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ( chhattisgarh governemnt ) के अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। यानी अब महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा राज्य की महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी।इस एप को गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर के निर्देश में अजाक थाना प्रभारी वेदवती दरियो के द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर महिलाओं को जागरूक करने की पहल किया गया है । जिसमे मनचले लड़को द्वारा किसी के साथ छेड़छाड़ करने पर कोई भी महिला कही से भी पुलिस को सूचना देकर पुलिस बुलाकर महिला य लड़की को सुरक्षा दे सकते है का प्रचार किया गया है।
देखें अभिव्यक्ति एप्प के प्रचार का वीडियो