Nail Beauty Tips :नेल पॉलिश(nail polish) से नाखूनों की खूबसूरती (beauty of nails)तुरंत बढ़ जाती है। खूबसूरत कलर वाले नेल पेंट आपके हाथों पर बराबर ही ध्यान आकर्षित करते हैं। यूं तो बाजार में कई कॉस्मेटिक ब्रांड्स (Cosmetic Brands)की नेल पॉलिश (nail polish)आपको मिल जाएंगी, जिसमें आपको कलर्स के भी ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे। लेकिन अगर आप रेगुलर नेल पॉलिश की जगह जैल नेल पॉलिश का यूज करती हैं तो इससे नाखूनों की खूबसूरती बढ़ने के साथ-साथ आपको ढेर सारे फायदे मिल सकते हैं। ये फायद ऐसे हैं, जिन्हें जानकर आप रेगुलर नेल पॉलिश (regular nail polish)के बजाय हमेशा जैल नेल पॉलिश को ही चुनना पसंद कर सकती हैं, ज्यादातर महिलाओं को ड्रेस के मेचिंग वाला नेल कलर नाखूनों पर लगाना बहुत पसंद होता है। लेकिन ऐसा करते समय वो या तो नेल पॉलिश की एक्सपायरी चेक करना भूल जाती हैं या फिर नेल पॉलिश का इस्तेमाल तब तक करती रहती हैं जब तक वो बोतल में सूख न जाए। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो अगली बार ऐसा न करें। क्या आप जानती हैं आपकी फेवरेट नेल पॉलिश(favorite nail polish)भी एक्सपायर(expire) होती है? आइए जानते हैं आखिर कितने दिन बाद नेल पॉलिश यूज(nail polish use) नहीं करनी चाहिए।
चलिए जानते हैं आखिर कितने दिन में एक्सपायर होती है नेल पॉलिश
आमतौर पर रेगुलर नेल पॉलिश 18-24 महीनें और जेल नेल पॉलिश 24-36 महीनों के बाद एक्सपायर हो जाती है।
अपना सकते हैं नेल पॉलिश की एक्सपायरी चेक करने के लिए ये टिप्स
एक्सपायर नेल पॉलिश का पता लगाने के लिए सबसे पहले इसके लेबल की जांच करें। नेल पॉलिश उपयोग करने के लिए सुरक्षित है या नहीं, इसका पता उसके लेबल से चलता है।
अगर आपकी नेल पॉलिश का रंग समय के साथ बदल गया है तो इसे फेंक दें। इस तरह का इस्तेमाल आपके नाखूनों को खराब कर सकता है।
एक निश्चित समय के बाद अगर नेल पॉलिश का रंग फीका पड़ने लगे या उससे अलग सी कोई स्मेल आने लगे तो समझ जाइए कि नेल पॉलिश एक्सपायर हो गई है।
read more : Beauty Tips : यहां जानें लिप लाइनर से जुड़े कुछ ब्यूटी हैक्स
नेल पॉलिश की बोतल अगर आसानी से खुल नहीं रही तो समझ जाए कि वो एक्सपायर हो चुकी है। दरअसल, नेल पॉलिश जमने की वजह से वो आसानी से नहीं खुल पाती है।
कई बार नेल पॉलिश की बोतल हिलाने पर भी नेल पॉलिश अच्छी तरह मिक्स नहीं होती है और कहीं ज्यादा गाढ़ी तो कहीं ज्यादा पतली होती है जिससे इसे नाखून पर लगाते समय ये समान रूप से कोट नहीं हो पाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ये आपकी नेल पॉलिश खराब होने का संकेत हो सकता है।