रायपुर। raipur राजधानी में एक बार फिर चोरी Theft का मामला सामने आया है। चोरों Theft ने आधी रात घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम commited the crime दिया। विधानसभा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोर ने नकदी और सोने-चांदी के जेवर सहित कुल सात लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गोपी राम ने थाने में चेारी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
also read : Russia-Ukraine War : कच्चे तेल की कीमत हुई 110 डॉलर प्रति बैरल के पार, क्या आगे फिर से बढ़ सकते है रेट
ग्राम टेकारी बाजार चौक के निवासी गोपी राम gopi ram ने बताया कि 28 फरवरी की रात तकरीबन ढाई बजे दादी उठी तो कुछ आवाज सुनाई दी। कुछ लोग घर में घुसे थे। दादी के आवाज देने के बाद कोई बाहर नहीं निकल सका। चोरों ने कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी थी। अंदर से खाेलने का प्रयास करने पर जब नहीं खुला तो दादी भगवंतीन निषाद bhagwantin nishad को आवाज लगाकर पड़ोसी से दरवाजा खुलवाया। बाहर पूजा रूम में आलमारी का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी लगभग दो लाख रुपये कुल सात लाख की चोरी की बात पुलिस को बताई।
also read : Russia-Ukraine War : कच्चे तेल की कीमत हुई 110 डॉलर प्रति बैरल के पार, क्या आगे फिर से बढ़ सकते है रेट