जगदलपुर। jagdalpur जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र Employment and Self-Employment Guidance Center Aadawal आड़ावाल द्वारा 03 व 04 मार्च 2022 तक जिले के सभी जनपद पंचायतों janpad panchayto में प्लेसमेंट कैंप palcement camp का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से एसआईएस इंडिया लिमिटेड के सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के कुल पद 550 हेतु चयन किया जाएगा।
also read : क्या आपको भी लम्बे समय तक है सांस की दिक्कत, तो जरूर पढ़े, वजह सामने आई तो डॉक्टर्स के भी उड़ गए होश
जिसमें सुरक्षा जवान के 450 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर supervisor के 80 पद एवं भर्ती Recruitment अधिकारी के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत दरभा Janpad Panchayat Darbha में 03 मार्च 2022 को प्रातः 11 से संध्या 4 बजे तक एनसीसी ’’सी’’ सर्टिफिकेट योग्यताधारी आवेदक को प्राथमिकता दिया जाएगा साथ ही लाइवलीहुड कॉलेज livelihood college आड़ावाल जगदलपुर में 04 मार्च 2022 को प्रातः 11 से संध्या 4 बजे सुरक्षा सुपरवाईजर हेतु योग्यता 12वीं पास उत्तीर्ण, भर्ती अधिकारी पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक, कम्प्यूटर डिप्लोमा एवं एनसीसी प्रमाण पत्र, तक ऊँचाई 168 सेंमी. शैक्षणिक योग्यता 10वीं-12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।