यूक्रेन पर रूसी हमले का आज सातवां दिन है। यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी इस जंग (Russia-Ukraine War) के बाद यूक्रेन की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। भारत सरकार (Government Of India) लगातार इस कोशिश में है कि भारतीय नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके, जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिल रही है, पर इस बीच एक छात्र बमबारी का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई है। कर्नाटक (Karnataka) से यूक्रेन गए इस छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekhrappa) के तौर पर सामने आया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया आश्वस्त
यूक्रेन में रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र नवीन (Naveen) के पिता शेखरप्पा ज्ञान गौड़ा बेटे की मौत से बुरी तरह टूट चुके हैं। नवीन के पिता अब सरकार ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि किसी तरह वो नवीन के पार्थिव शरीर को देश ले आए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे पार्थिव शरीर लाने निर्देश जारी कर चुके हैं। इस हादसे से एक रात पहले नवीन ने घर फोन किया था पिता घर पर नहीं थे। उसने चिंतित घर वालो को ढांढस बंधाया था कि वो ठीक है। उसने ये भी बताया था कि समान अभी मिल रहा है पर दुसरे ही दिन मौत की खबर आ गई।
भारत में नहीं मिला एडमिशन
नवीन के साथ उसके पिता का सपना टूट गया। नवीन बचपन से डॉक्टर बनना (Become A Doctor) चाहता था। वह एक होनहार छात्र था। उसने मेडिकल टेस्ट में 97 प्रतिशत अंक अर्जित किया था, इसके बाद भी उसे एडमिशन नहीं मिला, तब पिता ने अपने जीवनभर की कमाई और कुछ कर्ज ले कर उसे विदेश भेजा पर नवीन (Naveen) की मौत के साथ सब कुछ बिखर गया। पिता चाहते है कि नवीन तो चला गया पर अब ये दर्द और कोई मां बाप ना झेले देश के बच्चे सलामत वापस लौटे।
पीएम मोदी ने किया दुख व्यक्त
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध के बीच फंसे 21 वर्षीय भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekhrappa) की गोलाबारी में मौत हो गई। नवीन कर्नाटक के रहने वाले थे। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध में भारतीय छात्र की मौत पर पीएम मोदी (PA Modi) ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतक नवीन के पिता से फोन पर बात करके दुखी परिवार को सांत्वना दी।