ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। यूक्रेन पर रूसी हमला (Russian attack on Ukraine) बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों में लगातार हमले हो रहे हैं। यहां 24 घंटे में हुए हमलों में 21 लोग मारे गए, 112 घायल हो गए। आज सुबह रूसी पैराट्रूपर्स (Russian paratroopers ) ने खार्किव में एक अस्पताल पर हमला किया। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने दावा किया है कि जंग में अब तक लगभग 6000 रूसी सैनिक मारे गए हैं।
ALSO READ : Russia Ukraine War के बीच एक और भारतीय छात्र की गई जान, यह बनी मौत की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब से कुछ देर बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (President Vladimir Putin) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से फोन पर बातचीत कर सकते हैं। जंग छिड़ने के बाद दोनों नेताओं की यह दूसरी बार बातचीत होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान भारतीय लोगों की सुरक्षित वापसी पर ही फोकस होगा।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन के साथ जंग में रूस को बहुत बड़ा झटका लगा है। यूक्रेन के दो मिग-29 ने रूस के दो सुखोई-35 फाइटर जेट मार गिराए हैं। हालांकि बाद में यूक्रेन का एक मिग 29 भी क्रैश हो गया। तकनीकी तौर पर विमानों के बीच होने वाली इस जंग को डॉगफाइट कहा जाता है। दूसरी तरफ, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कन्फर्म किया है कि पोलैंड में रूस और यूक्रेन के अफसरों के बीच बातचीत का दूसरा दौर शुरू होने वाला है। पहला दौर सोमवार को हुआ था।
थर्ल्ड वर्ल्ड वॉर की धमकी
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को इशारों ही इशारों में तीसरे विश्व युद्ध की धमकी दे डाली। कहा- अगर थर्ड वर्ल्ड वॉर होता है तो इसके नतीजे बेहद खौफनाक होंगे और इसमें एटमी हथियारों का इस्तेमाल भी खुलकर होगा। हमने पहले ही साफ कर दिया है कि यूक्रेन को न्यूक्लियर वेपंस हासिल नहीं करने देंगे। जो जंग चल रही है, उसके जिम्मेदार अमेरिका और पश्चिमी देश हैं। उन्होंने रूस से किए गए वादे पूरे नहीं किए। यूक्रेन शुरू से अमेरिका के इशारों पर नाच रहा है।