कोरोना संक्रमण( corona virus) की वजह से 2020 में आठवीं और 2021 में नवमीं में जनरल प्रमोशन दिया गया था। गुुरुवार से दसवीं सीजी बोर्ड की परीक्षाएं (exams)शुरू हुई। इसमें 3.80 लाख छात्र शामिल हुए। पहले दिन हिंदी का पेपर था, इसलिए छात्रों को परेशानी नहीं हुई।
दसवीं के छात्रों से भी कोरोना से संबंधित सवाल पूछे गए। छात्रों को एक निबंध लिखने के लिए कहा गया। इसमें पांच टॉपिक थे। कोविड-19 : एक महामारी भी इसमें से एक था। अधिकांश छात्रों ने कोरोना( corona) से संबंधित निबंध को ही लिखा। यह 8 नंबर का था। 2 मार्च को बारहवीं हिंदी का पेपर हुआ था।
नवमीं में करीब 30 प्रतिशत छात्र फेल ( fail)
शिक्षा का अधिकार की वजह से कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक में कोई छात्र फेल( student fail) नहीं होता। इसलिए कमजोर छात्र भी नवमीं तक पहुंच जाते हैं। नवमीं में करीब 30 प्रतिशत छात्र फेल करते हैं। लेकिन इस बार जो बोर्ड एग्जाम( board exam) दे रहे हैं उन छात्रों को नवमीं में भी फायदा मिला।
95 प्रतिशत छात्रों को फर्स्ट डिवीजन से पास ( pass)
कोरोना संक्रमण(corona virus) की वजह से पिछली बार दसवीं सीजी बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई। असाइनमेंट के आधार पर नतीजे जारी हुए। न सिर्फ सभी छात्र पास हुए। बल्कि 95 प्रतिशत छात्रों को फर्स्ट डिवीजन( first division) मिला। सभी छात्रों के पास होने से भी से इस बार दसवीं में छात्रों की संख्या कम हुई है। इसके अलावा छात्र संख्या कम होने के अनरू कारण भी है। पिछली बार दसवीं में 4.46 लाख परीक्षार्थी थे।