युवाओं के लिए सुनहरा (golden chance )मौका। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (national thermal power corporation limited )ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 60 पदों पर वैकेंसी(vacancy ) निकाली है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू होगी। वहीं आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 21 मार्च है। एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के www.ntpc.co.in माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
read more : Govt Job : सुनहरा मौका, कैबिनेट सचिवालय में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
इन पदों पर होगी भर्ती (post )
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 60 पदों में से 20 रिक्तियां ईटी फाइनेंस सीए / सीएमए पद के लिए हैं। 10 ईटी फाइनेंस(finance ), एमबीए फाइनेंस (MBA finance )और 30 रिक्तियां ईटी एचआर ET HR के लिए शामिल हैं।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट – ntpc.co.in पर क्लिक करें।
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें और फिर इस नोटिफिकेशन(notification ) पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन शुरू करें और फिर आवेदन पत्र भरने के लिए लॉग इन करें।
- फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दें और डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड करें।
- रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें, यदि लागू हो और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
उम्र सीमा (age limit )
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स(vacancy details )
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 60 पदों में से 20 रिक्तियां ईटी फाइनेंस सीए / सीएमए पद के लिए हैं। 10 ईटी फाइनेंस, एमबीए फाइनेंस और 30 रिक्तियां ईटी एचआर ET HR के लिए शामिल हैं।
आयु सीमा
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।