राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (national safety day )) भारत में हर साल आज के दिन यानी 4 मार्च के दिन मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य हमारे जीवन के विभिन्न समयों में जागरूक(awarness )न होने या ध्यान न देने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं|(accident ) को रोकना है। पहले से मनाए जाने वाले नेशनल सेफ्टी डे(national safety day ) को अब नेशनल सेफ्टी सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा है।
read more : World Wildlife Day 2022 : आज मनाया जाएगा विश्व वन्यजीव दिवस, जानें इतिहास और थीम
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस यह दिवस देश के सिक्यूरिटी विभाग एवम उन सभी सोल्जर को जाता हैं, जो देश को सुरक्षा देते हैं। इन सभी के कारण ही देश की सीमायें सुरक्षित रहती हैं और इन्ही के कारण देश में शांति एवम आवाम में सुरक्षा का भाव होता हैं. इस दिन हम सभी देशवासी, इन सभी सुरक्षाबलों का तहे दिल से अभिवादन करते हैं।
National safety day इतिहास (history )
नेशनल सेफ्टी काउंसिल एक स्वशासी निकाय है, जो कि सार्वजनिक सेवा के लिए गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है. इस संगठन की स्थापना साल 1966 में मुंबई सोसायटी अधिनियम(society ) के तहत हुई थी, जिसमें आठ हजार सदस्य शामिल थे. इसके बाद साल 1972 में इस संगठन द्वारा नेशनल सेफ्टी दिवस|(national safety day ) मनाने का निर्णय लिया गया। और इसके बाद बहुत ही जल्द इसे नेशनल सेफ्टी डे की जगह नेशनल सेफ्टी|(national safety ) सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा।
इस साल national safety का थीम theme )
इस साल 2022 में हम राष्ट्रीय स्तर(national ) पर 51 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाएंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 की थीम है “सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें” (NURTURE YOUNG MINDS DEVELOP SAFETY CULTURE) ।