ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। अमूल के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ (news agency ani) की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अब ग्राहकों को मदर डेयरी के एक लीटर दूध के लिए दो रुपये अधिक चुकाने होंगे। दूध की बढ़ी कीमतें 6 मार्च 2022 यानी रविवार से प्रभावी होंगी। कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कंपनी ने लागत बढने का हवाला दिया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि किसानों ने दाम बढ़ा दिए हैं। पैकेजिंग सामग्री और ईंधन की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है जिससे लागत में इजाफा हुआ है।
Mother Dairy increases the price of milk by Rs 2. The prices will come into effect from tomorrow (March 6, 2022) pic.twitter.com/tuUy4u1Y6N
— ANI (@ANI) March 5, 2022
कंपनी की ओर से कहा गया है कि लागत बढ़ने से समानांतर दूध की कीमतें भी बढ़ानी पड़ रही हैं। नई कीमतें दूध के सभी वैरिएंट पर लागू होंगी। कंपनी ने कहा है कि बीते छह महीनों से इनपुट कास्ट में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। फिर भी हमने उपभोक्ताओं के लिए कीमतें स्थिर रखी हैं। कंपनी की ओर से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं। कंपनी ने कहा है कि हरियाणा, पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड (Haryana, Western UP and Uttarakhand) में भी दूध की कीमतों को लेकर समीक्षा की जा रही है।
कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपए जबकि इतनी ही मात्रा के टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपये होगी। वहीं एक लीटर डबल टोन्ड दूध की कीमत 43 रुपये होगी। एक लीटर गाय के दूध की कीमत 51 रुपये जबकि आधा लीटर वाले सुपर टी-मिल्क की कीमत 27 रुपये होगी। मालूम हो कि हाल ही में अमूल की ओर से भी दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था। अमूल ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। जाहिर है इससे आम आदमी की जेब पर और ज्यादा बोझ बढ़ेगा।