अगर आप भी कोई नया बिजनेस (business )शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको नए नया और फायदेमंद बिजनेस (Business idea) के बारे में बताने जा रहे हैं। यह बिजनेस खेती से जुड़ा हुआ है। अगर आप भी खेती के जरिए अच्छी कमाई (earn money) करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट का नाम बताएंगे
READ MORE : Business Idea : आज ही शुरू करें ये सुपरहिट बिज़नेस, बन जाएंगे करोड़पति, जानें कैसे करें स्टार्ट
आज के बिज़नेस आईडिया में हम बात करेंगे ऐसे खेती की जिसमे कम लागत में अधिक मुनाफा है
(Cumin Farming)
कैसे करें जीरे की खेती (cumin seeds )
जीरे की खेती के लिए बलुई दोमट और दोमट मिट्टी बेहतर मानी जाती है। ऐसी मिट्टी में जीरे की खेती आसानी से की जा सकती है. बुआई से पहले यह जरूरी है कि खेत की तैयारी ठीक ढंग से की जाए। इसके लिए खेत को अच्छी तरह जोतकर उसे अच्छी तरह भुरभुरा बना लेना चाहिए. जिस खेत में जीरे की बुआई करनी है, उस खेत से खरपतवार निकाल ||(remove seeds )कर साफ कर लेना चाहिए।
कितनी होगी कमाई और लागत (profit and invest |)
जीरे की खेती में करीब 30,000 से 35,000 रुपये प्रति हेक्टयर खर्च आता है। अगर जीरे की कीमत 100 रुपये प्रति किलो भाव मान कर चलें तो 40000 से 45000 रुपये प्रति हेक्टयर शुद्ध लाभ हासिल किया जा सकता है। ऐसे में अगर 5 एकड़ की खेती में जीरा(cumin ) उगाया जाए तो 2 से सवा दो लाख रुपये की कमाई की जा सकती है।
क्या है जीरे की अच्छी किस्में?(What are the best varieties of cumin?)
जीरे की अच्छी किस्मों में तीन वेरायटी का नाम(variyant ) प्रमुख हैं। आरजेड 19 और 209, आरजेड 223 और जीसी 1-2-3 की किस्मों को अच्छा माना जाता है।