छत्तीसगढ़ chhattisgarh मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh baghel के मुख्य सलाहकार गौरव द्विवेदी gaurav diwedi से आज राष्ट्रीय सलमान खान फैन्स क्लब (बीइंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था )छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बावने, ने मुलाकात कर अभिनेता सलमान खान से मीटिंग की अनुमति जनहित मे माँगी।
राष्ट्रीय महासचिव दीपक बावने ने बताया कि मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी से आज उनके कार्यालय मे मुलाकात कर उन्हे संस्था के जनहित कार्यो से अवगत कराया। गौरव द्विवेदी ने मुख्यमंत्री और सलमान खान से चर्चा कर सलमान खान फैन्स पर किये जा रहे सर्वेक्षण मे हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात बर्मन द्वारा द्वारा युवा कल्याण के उद्देश्य से समाजसेवी सलमान खान फैन्स पर सर्वेक्षण किया जा रहा है।
इस शोध के माध्यम से समाजसेवी सलमान फैन्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हम सबसे बड़े सलमान खान फैन्स का सम्मान रूपी ईसार्टिफिकेट भी प्रदान कर रहे है ।इस रिसर्च के द्वारा भारत ही नही वल्कि विश्व के सभी सलमान खान फैन्स की योग्यताओ क्षमताओ का पता लगाकर कल्याणकारी कार्य को बढ़ाया जा सकता है वेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकते है। प्राथमिक ऑकड़े एकत्रित करने के लिए सलमान खान की अनुमति आवश्यक है। गौरतलब है कि सलमान खान कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग छत्तीसगढ़ मे करेगे। इस मुलाकात में सचिव रवि सेन, राजा सेन, गौरव दुबे भी उपस्थित रहे। यह जानकारी रायपुर संस्था के सचिव रवि सेन ने दी है।