ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। टाटा मोटर्स (Tata Motors) मार्च महीने में अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। डिस्काउंट के तहत टाटा की गाड़ियों को 85 हजार रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के तहत कैश डिस्काउंट (cash discount) , एक्सचेंज बोनस और कार्पोरेट ऑफर (Exchange Bonuses & Corporate Offers) मिल रहा है। सबसे तगड़ी छूट टाटा हैरियर पर मिल रही है। आइए जानते हैं टाटा की कौन सी गाड़ी पर कितना डिस्काउंट मिल रही है।
Tata Harrier (85,000 रुपये तक छूट)
टाटा की इस मिड-साइज एसयूवी पर 85 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 60 हजार रुपये के अलग-अलग बेनिफिट और 25 हजार रुपये का कार्पोरेट बेनिफिट शामिल है। टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।
Tata Safari (60,000 रुपये तक छूट)
टाटा की इस मिड-साइज एसयूवी पर 60 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस 7 सीटर एसयूवी की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.29 लाख रुपये तक जाती है। इसमें हैरियर की ही तरह 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।
Tata Tigor (35,000 रुपये तक छूट)
टाटा टिगोर कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान कार है, जिसकी कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू होकर 8.41 लाख रुपये तक जाती है। इसमें कंपनी 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (86PS/113Nm) देती है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT से जुड़ा है। इसका मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Aura, और Honda Amaze जैसी गाड़ियों के साथ है।
Tata Tiago (30,000 रुपये तक छूट)
टाटा टियागो कंपनी की टाटा टिगोर का ही हैचबैक वर्जन है। इसमें इंजन और फीचर्स भी एक जैसे हैं। टिगोर को मार्च में 30 हजार तक की छूट पर ले सकते हैं। इसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (86PS/113Nm) मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT से जुड़ा है। इसका मुकाबला Maruti Suzuki WagonR, Hyundai Santro जैसी गाड़ियों के साथ है।
Tata Nexon (25,000 रुपये तक छूट)
टाटा नेक्सॉन फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार रही है। मार्च में इसपर 25 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। यह 110hp, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 120hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, दोनों में मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। इसका मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet और Maruti Vitara Brezza जैसी गाड़ियों के साथ है। नेक्सॉन को ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।