IND vs SL: मोहाली में कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट (Virat Kohli 100th test) मैच खेल रहे हैं. ऐसे में जब भारतीय टीम की पारी समाप्त हुई और टीम के खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग करने पहुंचे तो सभी खिलाड़ियों ने मिलकर किंग कोहली को सम्मान दिया. टीम के साथी खिलाड़ियों ने मिलकर कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of honour) देकर सम्मानित किया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में खिलाड़ी कोहली को सम्मान देते दिख रहे हैं तो वहीं पू्र्व कप्तान अपने खिलाड़ियों के इस प्यार भले जेस्चर को पाकर काफी गदगद दिखे और हाथों से इशाका कर शुक्रिया भी अदा किया. बता दें कि कोहली टेस्ट भारत की ओर से 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं.
View this post on Instagram
मैच की बात करें तो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम से ठीक पहले अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर समाप्त घोषित की. भारत की ओर से जडेजा (Ravindra Jadceja) ने सर्वाधिक नाबाद 175 रन बनाये जबकि श्रीलंका के लिये सुरंगा लखमल, विश्व फर्नांडो और लेसिथ एम्बुलडेनिया ने 2-2 विकेट लिये.