यूक्रेन( ukraine) में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत शनिवार को 11 फ्लाइट्स आएंगी। इनमें 2,200 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जाएगा। इन फ्लाइट्स में से 10 दिल्ली में और एक मुंबई में उतरेगी । आज आने वाले विमानों में से चार भारतीय वायुसेना ( indian navy) कार्गो विमान हैं।
Read more : Ukraine Russia War : रूस का बड़ा दावा, यूक्रेन के राष्ट्रपति zelensky ने छोड़ा देश
भारतीय एम्बेसी चलाएगी बसें( bus)
यूक्रेन में इंडियन एम्बेसी ने कहा है कि वह युद्ध वाले इलाके खार्किव और पिसोचिन में फंसे स्टूडेंट्स ( students) को निकालने में लगी है। खार्किव से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को निकाला भी जा चुका है। पिसोचिन से स्टूडेंट्स को निकालने के लिए भारत सरकार के खर्च पर शनिवार को बसें चलाई जाएंगी।
मुश्किल स्थितियों के बाद भी खार्किव और पिसोचिन में फंसे स्टूडेंट्स के लिए भोजन और पानी पहुंचाया गया है। खार्किव में करीब 300 भारतीय अब भी फंसे हैं।
10 हजार से अधिक भारतीय आए वापस ( return)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यूक्रेन से भारतीयों को लेकर 18 विमान भारत पहुंचे हैं। इनसे करीब 4 हजार भारतीयों को वापस लाया गया है। अब तक कुल 48 फ्लाइट्स(flights) में 10 हजार 348 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है।
पीएम एडुअर्ड हेगर से की मुलाका( meeting)
रिजिजू स्लोवाक पीएम से मिले ऑपरेशन गंगा ( ओपरेप्कीoperation ganga) निगरानी के लिए स्लोवाकिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वहां के पीएम एडुअर्ड हेगर से मुलाकात की।