शेन वार्न (Shane Warne), ना केवल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Player) थे, बल्कि पूरी दुनिया उनकी फिरकी (Spinning) की दिवानी थी। शेन वार्न (Shane Warne) को खेलना हर खिलाड़ी के लिए सहज नहीं होता था, पर सचिन तेंडूलकर (Sachin Tendulkar) एक ऐसे बल्लेबाज (Batsmen) थे, जिन्हें वार्न चकमा नहीं दे पाते थे, बल्कि वार्न ने तो यहां तक कह दिया था कि ‘उनकी गेंद पर छक्के उड़ाते तेंडूलकर उन्हें सपने में भी नजर आते हैं।’
महज 52 वर्ष की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने शुक्रवार को अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके इस आकस्मिक निधन (Death) से क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है। देश और दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी वार्न के साथ खेले और बिताए पलों को यादकर गमगीन हो रहे हैं।
‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’
शेन वार्न करिश्माई स्पिनरों (Spinner) में शामिल एक दिग्गज नाम है, जिनका मुकाबला दुनिया के किसी भी देश के खिलाड़ी नहीं कर पाए। ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ (Ball of the Century) का खिताब भी शेन वार्न (Shane Warne) को ही मिल पाया हैं। उन्होंने 4 जून 1993 को इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) टेस्ट में इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज माइक गेटिंग को क्लीन बोल्ड (Clean Bold) किया था।
Ball of the century pic.twitter.com/1tmF6JBMTN
— N. (@Relax_Boisss) March 4, 2022
वाइड जाती बॉल स्टंप उड़ा गई
‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ कहे जाने वाली उस गेंद ने शेन वार्न की जिंदगी बदल दी। वार्न की गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर तक गई और ऐसा लग रहा था कि गेंद वाइड हो सकती है, इसलिए गेटिंग ने उसे खेलने की कोशिश नहीं की। इसी बीच गेंद काफी तेज मुड़ी और गैटिंग को चकमा देकर उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी, जिसे देखकर सभी दंग रह गए।