रायपुर। छत्तीसगढ़ होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (Chhattisgarh Hotel Management Institute) के 31 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट पांच सितारा होटलों (five star hotels) में हुआ है। वर्षों से बंद रहने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की विशेष पहल पर पिछले वर्ष इंस्टीट्यूट को दोबारा प्रारम्भ किया गया है। एक ही वर्ष में इस इंस्टीट्यूट ने सफलता के नए सोपान तय किये हैं।
इंस्टीट्यूट में बीएससी होटल मैनेजमेंट और डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट सहित कुल 116 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। इंस्टीट्यूट की सफलता इसी बात से आंकी जा सकती है कि पांच सितारा होटल मैरिएट ने 12 एवं होटल सयाजी ने 19 इस प्रकार कुल 31 विद्यार्थियों को नौकरी का प्रस्ताव दिया है। इंस्टीट्यूट की प्राचार्या रेखा शुक्ला (Rekha Shukla) ने बताया कि इंस्टीट्यूट की बातचीत अन्य अनेक होटलों के साथ चल रही है। इन होटलों ने भी इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों नौकरी देने की पेशकश की है। मेफेयर होटल लगातार इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को अपने होटल में इंटर्नशिप के लिए बुलाता रहता है।
छत्तीसगढ़ का होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) युवाओं को रोजगार के नए अवसर उप्लब्ध कराने में नित नई सफलताएं अर्जित कर रहा है।