ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol of Madhya Pradesh) से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) से उत्तर प्रदेश (Utter pradesh ) के लिए निकली बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol of Madhya Pradesh) के पतखई घाट (Patkhai Ghat) में हुई है। हादसे में 12 साल की बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हुई है। जबकि 30 से ज्यादा घायल हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज (Medical college) में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कवर्धा से भोरमदेव ट्रेवेल्स (Kawardha to Bhoramdev Travels) की बस शनिवार रात बनारस के लिए निकली थी। रात करीब 11.30 बजे बस शहडोल में सिंहपुर थाना (Singhpur police station in Shahdol) क्षेत्र के पतखई घाट पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस दौरान वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।
12 साल की बच्ची समेत तीन की मौत
हादसे में कवर्धा की 12 साल की बच्ची माहिमा कश्यप, UP निवासी नादिर खान सहित 55 साल के एक वृद्ध की मौत हो गई है। अभी वृद्ध की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर छत्तीसगढ़ की गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे। यह भी सामने आ रहा है कि बस पहली बार सफर पर निकली थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
14 फरवरी को भी हुआ था हादसा
छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली बसें 20 दिन में दूसरी बार हादसे का शिकार हुई है। इससे पहले लखनऊ से प्रयागराज होते हुए कवर्धा आ रही बस 14 फरवरी को हादसे का शिकार हो गई थी। बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हुए थे। हादसा कवर्धा के ही कुकदूर क्षेत्र में हुआ था। यह बस शहडोल के रूपचंद मंगलानी (Roopchand Mangalani of Shahdol) के पक्षीराज रोडवेज की थी। बस को चलाने के लिए टैक्स तक नहीं भरा गया था।