राजनांदगांव। जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू (Congress MLA Chhani Sahu) आज प्रदेश सरकार के बजट सत्र (budget session) में शामिल होने अपने दोपहिया मोपेड वाहन में सवार होकर राजधानी रायपुर के लिए निकली। बीते दिनों रेत माफियाओं (sand mafia) के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती देख छन्नी साहू ने अपनी सुरक्षा त्याग दी है और तब से वे मोपेड वाहन पर ही सफर कर रही हैं।
राजनांदगांव जिले (Rajnandgaon District) के खुज्जी विधानसभा (itchy assembly) क्षेत्र से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू (Congress MLA Chhani Sahu) ने बीते दिनों रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होने के चलते अपनी सुरक्षा त्याग दी है और तब से विधायक छन्नी साहू अपने दोपहिया मोपेड वाहन से ही अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हैं। वही अब राजधानी रायपुर में प्रदेश सरकार के बजट सत्र में शामिल होने अपने मोपेड वाहन पर ही राजधानी रायपुर के लिए निकल पड़ी। अपने दो पहिया वाहन में सफर करते हुए छन्नी साहू राजनांदगांव पहुंची, जहां उनके समर्थकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
राजधानी रायपुर बजट सत्र में जाते हुए छन्नी साहू ने कहा कि बजट सत्र में शामिल होकर वे अपने क्षेत्र की बात और समस्याओं को रखेंगी। वहीं दो पहिया वाहन पर राजधानी रायपुर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में लगातार दो पहिया वाहन पर ही दौरा कर रही हूं इसलिए रायपुर भी अपने इसी वाहन से जा रही हूं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू बिना सुरक्षा के अपने क्षेत्र का लगातार दौरा कर रही हैं। इसके लिए वह अपनी दोपहिया मोपेड वाहन पर सवार होकर निकल पड़ती है। लेकिन राजधानी रायपुर तक के सफर के लिए विधायक छन्नी साहू ने चार पहिया वाहन को छोड़ दो पहिया वाहन में ही जाना मुनासिब समझा और निकल पड़ी राजधानी रायपुर की सफर पर लेकिन अपने क्षेत्र की विधायक को अकेला राजधानी रायपुर जाता देख उनके समर्थक भी उनके साथ बाइक पर चल पड़े।