Crime News :उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad)से दिनदहाड़े हुयी लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने इस मामले में एक महिला (women ) समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार (ARREST) किया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य तीन आरोपी (charged) फरार हैं. लेकिन जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार (ARREST) कर लिया जाएगा. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
आरोपियों के पास मिली ये चीजें
पुलिस ने आरोपियों के पास से 29 हजार रुपये बरामद किये हैं. पूछताछ में इन्होंने बताया कि लूटी गई ज्वेलरी को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखवा दिया है और कुछ ज्वेलरी एक सुनार को बेच दी. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये हैं.
ऐसे की चोरी की प्लानिंग
आरोपी महिला पीड़ित के यहां पहले किराए पर रहती थी. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वो पीड़ित परिवार की मैरिज एनिवर्सी में शामिल हुई थी. उस दौरान उसने वहां पर ढेर सारी सोने की ज्वेलरी देखी और उसे चुराने के लिए रेकी की. फिर उसने इसके बारे में अपने भाई बताया और उसने कुछ साथियों के साथ प्लानिंग कर इस घटना को अंजाम दिया.
गन प्वाइंट पर की थी लूटपाट
बता दें कि, नेहरू नगर इलाके में बीते 22 फरवरी को एक बिल्डर गुलाब सिंह के घर पर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना हुई. इस घटना का सिहानी गेट पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कोरियर देने के बहाने बिल्डर की बहू और उसके बच्चे को गन प्वाइंट पर घर के अंदर बंधक बनाकर इस लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.
तीनों आरोपी हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं
गाजियाबाद एसपी सिटी निपुण अग्रवाल के अनुसार, आरोपी कुरियर देने के बहाने घर में घुसे थे. लूट की इस वारदात को रवि दत्त, विशाल, ज्योति उर्फ सुश्रिता ने अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी महिला ज्योति कुछ दिन पहले पीड़ित बिल्डर गुलाब सिंह के घर पर पहले किराए पर रही थी और ज्योति ने ही अपने भाई के साथ मिलकर लूट का प्लान तैयार किया था. गिरफ्तार तीनों अभियुक्त हरियाणा के रोहतक जिला के रहने वाले हैं.