Holi Vastu Tips :होली का दिन ज्योतिषशास्त्र (Astrology)में भी विशेष महत्व रखता है। रंगों का पर्व (festival of colors)यानी कि होली का त्योहार (Holi festival)इस साल 18 मार्च 2022(18 March 2022), यानी कि शुक्रवार को मनाया जाएगा। रंगों से तरबतर होने और खुशियां मनाने के लिए लोग बेसब्री से इस त्योहार का इंतजार करते हैं। वैसे भी भारत की होली पूरी दुनिया में मशहूर है। मथुरा-वृंदावन (Mathura-Vrindavan)की होली देखने के लिए तो दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं। यदि आप इस होली का पूरा जश्न मनाने के साथ-साथ अपने जीवन में सुख-समृद्धि (happiness and prosperity)की एंट्री भी चाहते हैं तो होली के दिन आसान उपाय कर लें। तो चलिए जानते हैं कुछ उपाय के बारे में
अब जानते हैं कुछ उपाय के बारे में
घर में लगे ध्वज को बदलने के लिए भी होली का दिन बहुत शुभ होता है. घर में लगा ध्वज परिवार में मान-सम्मान, सुख-समृद्धि लाता है
होली के दिन गणेश जी की पूजा करके उन्हें ठंडई का भोग लगाने से घर-परिवार में खुशियां आती हैं. घर के लोगों की किस्मत साथ देने लगती है. उनका नसीब खुल जाता है।
also read : Vastu Tips : भूलकर भी ऑफिस और घर में न लगाए ये तस्वीर, बनते हैं तरक्की में बाधा
होली के दिन लाल, हरे, गुलाबी और पीले रंग से घर के मैन गेट पर रंगोली बनाएं. इससे परिवार में खुशहाली आएगी।
होली के दिन घर में राधा-कृष्ण की मूर्ति या फोटो ले आएं. उनकी पूजा करके गुलाल अर्पित करें. यह आपके सूखे पड़े प्रेम जीवन में नई बहार ले आएगा. रिश्तों में मजबूती लाएगा।
खूब सारा पैसा और करियर में तरक्की पाने के लिए होली के दिन घर या दफ्तर में पूर्व दिशा में उगते हुए सूर्य की तस्वीर लगाएं. यह खूब लाभ दिलाएगा. यह उपाय पैसे के साथ प्रतिष्ठा भी दिलाता है।
किसी कार्य में सफलता पाने के लिए होली पर घर या कार्यस्थल पर पूर्व दिशा में उगते सूर्य तस्वीर लगाएं। ऐसा करने से आपका भाग्योदय होगा और जीवन की तमाम बाधाएं खुद-ब-खुद दूर होती चली जाएंगी।