रविवार ( sunday)का दिन सूर्य की उपासना के लिए उत्तम माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दिन सूर्यदेव को समर्पित है। ज्योतिष के मुताबिक किसी भी इंसान के जीवन में मान-सम्मान सूर्य के कारण ही आता है। इसके अलावा नौकरी-(job)व्यापार की तरक्की में भी सूर्य की भूमिका अहम होती है। कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर जीवन में तरक्की(success) रुक जाती है।
Read more : Holika Dahan Upay 2022: होलिका दहन पर आग में डालें ये चीजें, स्वाहा हो जाएगी आर्थिक तंगी
करें ये खास उपाय ( upay)
रविवार की शाम घर मुख्य दरवाजे के दोनों ओर गाय के शु्द्ध घी का दीपक जलाने पर मां लक्ष्मी(maa lakshmi) का आती हैं। इसके अलावा रविवार के दिन शिव मंदिर में माता गौरी और भगवान शिव को रुद्राक्ष चढ़ाने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न( Maa lakshmi) होती हैं।जिससे जीवन में खुशियां आती हैं।
तुलसी की परिक्रमा( tulsi)
रविवार को ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करते हुए तुलसी(tulsi) पौधे की 11 बार परिक्रमा करें। साथ भी परिक्रमा करते हुए जल चढ़ाएं।ऐसा करने से लक्ष्मी माता का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही धन की समस्या ( money problem)दूर होती है।
आदित्य हृदय स्त्रोत
घर में सुख-समृद्धि के लिए रविवार के दिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।मान्यता है कि रविवार के दिन किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले कुछ मीठा खाकर ( sweet)पानी पीना अच्छा होता है।