सक्ती/दीनदयाल शर्मा। अधिवक्ता संघ चुनाव (advocate union election) 5 मार्च के नतीजे घोषित हुए। जिसमे अध्यक्ष पद के दावेदार पंडित दिगम्बर चौबे को 81 मत, शिवशंकर शुक्ला को 68 मत, देवेन्द्र निर्मलकर को मात्र 26 मत ही मिले। इस तरह से दिगम्बर चौबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवशंकर शुक्ला को 13 मतों से शिकस्त दे जीत हासिल की।
दिगम्बर चौबे के अध्यक्ष पद पर चुनाव फार्म भरते ही न्यायालय परिसर में अटकलों का दौर शुरू हो चुका था। इस बार चौबे ने फूलों का राजा गुलाब जो अपने नाम और मनमोहक सुगंध से हर किसी का ध्यान आकर्षित करने की खासियत रखता है। न्यायालय परिसर के हर अधिवक्ताओं को भेंट कर इशारे इशारे में अपनी जीत का ऐलान कर चुके थे। गुलाब ने अपना काम बखूबी किया परिणाम पंडित दिगम्बर चौबे अध्यक्ष पद पर आसीन हो चुके है।
अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष के लिए मुन्ना पटेल निर्विरोध चुने गए। सचिव पद पर उदय वर्मा ने जीत हासिल की। सहसचिव पद के लिए रतनलाल नेजीत हासिल की। कोशाअध्यक्ष बने महेश अग्रवाल। कार्यकारिणी सदस्यों बने परमानंद गबेल, सत्यन सोनी, अर्जुन राठौर,प्रेम पटेल सहित राजेंद्र पटेल। परिणामों की घोषणा के बाद रंग अबीर से समूचा न्यायालय परिसर सराबोर था। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पुष्पहार पहना गुलाल से तिलक कर बधाई देना का सिलसिला जारी रहा।
न्यायालय परिसर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित अन्य निर्वाचित सदस्यों के सम्मान में चौबे समर्थकों ने बाजे डीजे के साथ न्यालय परिसर से हास्पिटल रोड़ बाजार होते हुए चौबे निवास पहुंचे। वहां परिवार के सदस्यों ने दिगम्बर चौबे को तिलक लगा उन्होंने बधाई दी। पार्षद ईश्वर लोधी पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ऋषि केश चौबे, भेषज कुमार दुबे, संतोष कुमार साहू, भीम प्रसाद देवांगन, विनोद अग्रवाल, गुप्तानंद राठौर, रथराम पटेल, मोहम्मद अख्तर खान प्रभात सहित कुमारी दिव्या राठौर ने दिगम्बर चौबे की जीत पर अपार हर्ष व्यक्त किया।