फेंगशुई दोनों ही विधाएं ऊर्जा के सकारात्मक और नकारात्मक रूप के संतुलन के नियम पर आधारित है।इस रूप में वास्तुशास्त्र में वस्तुओं और वस्तुओं और उनके रखने की जगह तथा दिशा का बहुत महत्व होता है। वास्तु(vastu) में माना जाता है कि किसी स्थान या दिशा विशेष में रखे हुए सामन अलग-अलग प्रभाव उत्पन्न करते हैं। जो कि सकारात्मक ( positive)और नकारात्मक(negative) दोनों तरह का होता है।
कैक्टस या कांटेदार पौधों को अपने घर में नहीं लगाना चाहिए, ऐसे पौधे वातावरण (climate)में तनाव उत्पन्न करते हैं। हालांकि इन पौधों में गुलाब के फूल वाले या औषधि वाले पौधे ( plants)लगाने की मनाही नहीं है।
Read more : Vastu Tips : आज ही घर में लगाए ये चमत्कारी पौधा, घर में सुख- समृद्धि, पैसा और करियर में होगा फायदा
2- घर या ऑफिस में नकली और बनावटी फूल या पौधे नहीं लगाने चाहिए। नकली पौधे नकारात्मकता (negative)दा करते हैं।
3.अपने घर में टूटे या खराब फर्नीचर, (furniture)घड़ी या बेकार मशीन आदि नहीं रखने चाहिए। ये आपमें निष्क्रियता पैदा करते हैं, जिस कारण आपके जीवन (life )में आने वाली तरक्की में बाधा आती है।
4- बेडरूम में जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए और बेडरूम (bedroom)को हमेशा साफ रखना चाहिए। इसका प्रभाव हमारे मन पर पड़ता है जिस कारण आप आरामदायक नींद नहीं आती है।
5- अपने घर या ऑफिस में ताजमहल की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ताजमहल खूबसूरती की मिसाल होने बाद भी एक मकब़रा है, जो नकारात्मक ( negative energy) पैदा करता है।