छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित नगरनार इस्पात संयंत्र में उत्पादन बहुत जल्द उत्पादन शुरू हो जाएगा।
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- नगरनार स्टील प्लांट के कार्य-कारी निदेशक प्रशांत दास ने बताया कि नगरनार इस्पात संयंत्र में जुलाई में उत्पादन शुरू हो जाएगा, किरन्दुल से नगरनार स्थित इस्पात संयंत्र के लिए निकली पहली लौह अयस्क की रेक कल संयंत्र में पहुंची, जिससे लगभग साढ़े 4 हजार मिलियन टन कच्चा माल प्लांट पहुंचा।
संयंत्र में उत्पादन के लिए प्रथम फेस का कार्य अप्रैल से जून तक पूरा कर लिया जाएगा, आगामी जुलाई महीन में संयंत्र से उत्पादन शुरू होने की प्रबल संभावना है, नगरनार स्टील प्लांट सरकारी क्षेत्र का प्रदेश का दूसरा एकीकृत इस्पात संयंत्र होगा। सेल के भिलाई स्टील प्लांट से उत्पादन चार फरवरी 1959 को शुरू हुआ था।
नगरनार में रोमेल्ट तकनीकी पर आधारित स्टील प्लांट के लिए 23 सितंबर 2003 को तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने आधारशिला रखी थी, बाद में रूस से रोमेल्ट तकनीकी नहीं मिलने पर दोबारा तीन सितंबर 2008 को तत्कालीन स्टील मिनिस्टर रामविलास पासवान ने नगरनार आकर आधारशिला रखी थी।