राज्यपाल ने की जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनों से भेट कर, मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए कार्रवाई करने का दिया आश्वासन।
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज अपने बस्तर प्रवास के दौरान स्थानीय विश्राम भवन में जनप्रति-निधियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने उनके मांगो एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर निराकरण हेतु त्वरित करवाई करने का आश्वासन भी दिया।
सर्किट हाउस जगदलपुर में आज सर्व आदिवासी समाज, लघु कर्मचारी संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ, रसोईया संघ, बस्तर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ आदि संगठनों के प्रतिनि-धियों ने राज्यपाल से भेंटकर अपने मांगो एवं समस्याओं की ओर अपना ध्यान आकृष्ट कराया, राज्यपाल सुश्री उइके ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार एवं समुचित संख्या में चिकित्सको की नियुक्ति हेतु।
उचित करवाई कराने का भी आश्वासन दिया, इस दौरान संभागायुक्त श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा भी उपस्थित थे।