जीवन है तो परेशानियां तो आनी-जानी हैं। परेशानियों से घबराकर नहीं उनसे मुकाबला कर जीता( win) जा सकता है। पर कुछ ऐसी गलतियां हम कर जाते हैं जिसकी वजह से हमको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घर में रखी हर चीज और स्थिति का अलग-अलग प्रभाव होता है। वास्तुशास्त्र ( vastu shastra)और ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसी बाते होती हैं जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए
घर में नहीं आती निगेटिव एनर्जी( negative energy)
आचार्य दीपक कुमार दीक्षित ने बताया कि अगर हम अपने बाथरूम में बाल्टी रखते हैं तो हमारे घर में नेगेटिव एनर्जी(negative energy) का वास नहीं होता।बाथरूम( bathroom)में बाल्टी में पानी भरकर रखेगें तो जीवन में आपकी उन्नति का रास्ता खुल जाएगा।
Read more : सोमवार उपाय : आज के दिन करें दूध के ये उपाय, पैसों की किल्लत हो जाएगी दूर
बाथरूम ( bathroom)में रखें नीले रंग की बाल्टी
आपको अपने बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखनी चाहिए। बाल्टी हमेशा साफ रखनी चाहिए इससे आपके घर में सुख समृदि्ध आएगी।
बाथरूम( bathroom) की साफ-सफाई के लिए उपयोग करें
अगर आप पर कर्ज है तो रात को सोने से पहले बाल्टी में पानी भरकर रखें और सुबह इस पानी को बाथरूम की साफ-सफाई के लिए उपयोग करें।
धन हानि के लिए ( money loss)
इसके साथ ही रसोई(kitchen)में रात को जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। अगर आप रात में बर्तन साफ नहीं कर सकते तो उन्हें सिर्फ पानी से धोकर रख दें। इससे धन हानि होने से बचेगी।
नक्षतों का प्रभाव(effect of stars )
जब हम परेशान होते हैं तो किस्मत को कोसते हैं या फिर भगवान को, जबकि परेशानी की वजह हम खुद भी होते हैं। हम अपने हिसाब से जीना चाहते हैं बहुत सी बातों को अनदेखा करते हैं। इसका परिणाम ( result) जीवन में आने वाली लगातार परेशानियां।