ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Russia-Ukraine war के कारण शेयर बाजार (Share Market) में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 7 महीने में सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है। आज ढाई फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई जिससे निवेशकों के एक दिन में ही 5.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। वहीं, मार्च के चार कारोबारी दिन में निवेशकों के कुल 11.28 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।
बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 1492.06 अंकों की गिरावट रही और यह 52,842.75 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 382.20 अंक नीचे गिरकर 15683.15 अंक पर बंद हुआ।
निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपये ‘स्वाहा’
कई दिग्गज कंपनियों की साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 2.25 प्रतिशत टूटकर 22108.94 अंक पर और स्मॉलकैप 2.30 प्रतिशत गिरकर 25681.12 अंक पर आ गया। बीएसई में हुई इस बिकवाली से उसका मार्केट कैप पिछले कारोबार दिन के 24679421.38 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 24110831.04 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह से निवेशकों को 5.68 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
इन सेक्टर्स में बड़ी गिरावट
बीएसई पर आज सबसे अधिक गिरावट रियल्टी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में रही। इसमें 5.31 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, बैंकिंग शेयरों में 4.59 प्रतिशत और फाइनेंस शेयरों में 4.35 प्रतिशत गिरावट रही। बीएसई में कुल 3595 कंपनियों में कुल कारोबार हुआ जिसमें से 2608 लाल निशान में जबकि 849 हरे निशान में रही। 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ।