संवाददाता — महफूज हैदर
लखनपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर—बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात करीब 11 बजे बड़ी हादसा हो गया। इस हादसे में रॉयल ट्रेवल्स की बस ने जवानों से भरी सुमो को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत ही कहा जाएगा कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि का सामना नहीं करना पड़ा है, लेकिन बस की टक्कर की वजह से सुमो में सवार जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे अंबिकापुर से बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए रायपुर के लिए रवाना हुई रॉयल्स ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 ms 8542 ने जवानों से भरी टाटा सुमो cg03 4627 को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुमो सवार पांच जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि अंबिकापुर की ओर से आ रही रॉयल बस सवारी लेकर बिलासपुर जा रही थी और टाटा सुमो बलरामपुर पुलिस थाना से बिलासपुर की ओर जा रही थी। रॉयल बस की टक्कर से टाटा सुमो पलट गई जिसकी वजह से 5 जवान घायल हो गए। थाना प्रभारी संदीप कौशिक, आरक्षक रविंद्र तिवारी पुलिस आरक्षक देवेंद्र और मौके पर अन्य पुलिस स्टाफ ने पहुंचकर घायल जवानों की मदद की। बस के चालक व स्टाफ मौके से फरार हो गए हैं।