मवेशियों को चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, दो शातिर मवेशी चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
22 नग दुधारू गाय एवं बछड़ों की चोरी करने वाला दो चोर व खरीदी करने वाले एक आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
धमतरी जिले के सरईभदर गांव के जंगल से किये 09 नग गाय व बछड़ों को बरामद, शेष पशुओं का तलाश जारी
सिटी कोतवाली गरियाबंद की त्वरित कार्यवाही।
सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत ग्राम आमदी का है जहां नंदलाल साहू पिता स्व. गंगूराम साहू के द्वारा इनके 22 नग गाय व बछड़ों को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध दर्ज करवाया था
मामले की गम्भीरता से देखते हुए पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश किया गया। तलाश दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम सड़ौली के यश दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताये कि अपने अन्य साथी हमेश कुमार सोम के साथ मिल कर 22 नग गाय एवं बछड़ों को चुराकर जड़जड़ा निवासी संजय सांकरे के पास बेचना बताया जिस पर दोनों आरोपियों और गवाहों को साथ लेकर ग्राम जड़जड़ा पहुंच कर आरोपी संजय सांकरे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए 22 नग गायों और बछड़ों को यश दुबे और हमेश कुमार सोम से खरीद कर पशुओं को धमतरी जिले के सरईभदर जंगल मे छुपाकर रखना बतलाया, जिस पर तीनों आरोपियों को गवाहों के साथ लेकर मौका पहुँच कर 06 नग पशुओं को बरामद किया गया। शेष पशुओं के द्वारा जंगल व आसपास के क्षेत्रों में चले जाने से तलाश की जा रही है। आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम, सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद ठाकुर, आर० मुरारी यादव, सुखसागर नाग, डिलोचन रावटे, शिवलाल तिर्की, रतनलाल बंजारे, रवि सोनवनी की सराहनीय भूमिका रही।