धमतरी। जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। युवक बाइक में सवार होकर धमतरी (Dhamtari) से घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने उसे टक्कर (Collision) मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद आस-पास के लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने उसी रोड में चक्काजाम कर दिया था। हादसा कुरूद थाना क्षेत्र (Kurud Police Station Area) में हुआ है।
जुनवानी निवासी भानु प्रताप साहू (Bhanu Pratap Sahu) (32) कोई काम खत्म कर रविवार शाम को 6 से 7 बजे के बीच धमतरी (Dhamtari ) से वापस जुनवानी (Junwani ) अपने घर लौट रहा था। वो अभी खम्हरिया (Khamharia) के पास पहुंचा था कि इतने में सामने से आ रही हाईवा ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भानु काफी तेज से जमीन पर गिरा। उसकी शरीर से काफी खून बह चुका था। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर फरार, लोगों ने किया चक्काजाम
घटना के बाद हाईवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग निकला। घटना का पता चलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थी। बताया गया कि शव देखते ही लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने कुरूद- राजिम रोड (Kurud- Rajim Road) में करीब आधे घंटे तक चक्काजाम कर रखा था। उनका कहना था कि इस रोड में हाईवा निकालने की इजाजत नहीं है। फिर भी हाईवा चालक बात नहीं मानते। इसके कारण अब युवक की मौत हो गई है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में सख्ती बरतने की मांग की है। वहीं रात होने के कारण शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका था। शव का पोस्टमॉर्टम सोमवार को किया गया है। पुलिस अब फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।