रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज सोमवार को बूढा तलाब धरना स्थल पर जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्षन किया गया.
जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारीयों के 28 सूत्रीय मांग जिसमें प्रमुख रूप से वेतन विंसगति दूर करने एवं चार स्तरीय वेतनमान देेने, समान कार्य समान वेतनमान, आयुर्वेद विभाग में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारीयों को पूर्णाकालिक घोशित एवं नियमिति करण करने ,संविदा कर्मचारीयों को नियमित करने, पुरानी पेंषन लागू करने , 31 प्रतिशत डी.ए. राषि एवं 7वे वेतनमान प्रदाय करने।
स्टाफ नर्सो को केन्द्र के भांति पदनाम परिवर्तन कर नर्सिंग आफीसर/ वरिश्ठ नर्सिंग आफीसर एवं डीग्री एवं डिप्लोमा धारी नर्सेस को 4 एवं 3 अग्रिम वेतन वृद्वि का लाभ दिया जावे, जीवन दीप समिति में कार्यरत समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान करते हुए नियमितिकरण किया जावे,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयो को नियमित किया जावे ,समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी को 13 महीने का वेतन दिया जावे, अन्य राज्यो की भांति चिकित्सक विहीन अस्पतालो मे स्टाफ नर्स /फार्मासिस्ट को ईलाज करने की पात्रता प्रदान किया जावे, नर्सिंग एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारीयों को धुलाई भत्ता 6000/ प्रतिवर्श दिया जावे ,एवं अन्य मांगो को पुरजोर तरीके से रखा गया । आज के धरना प्रर्दषन जिला अध्यक्ष एस. एस.सोनी की नेतृत्व मे आयोजित किया गया जिसमे प्रमुख रूप से छ.ग.प्रदेष स्वा.कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष ओ.पी.शर्मा उपस्थित रहे।
धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से डॉ गोकूल सरकार षास.चिकि.संघ छत्तीसगढ, प्रदीप बोगी संभागीय अध्यक्ष, छ.ग.प्रदेष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के विकास खंड अध्यक्ष ,कमल चंद्राकर, एस.आर.नवरंगे, घोश ,सतीष पसेरीया अध्यक्ष दंत चिकित्सा महाविघालय , लक्ष्मी नारायण बनर्जी , टंडन सी.एच.ओ.अध्यक्ष, पवन बंजारे ,धनेष्वरी साहू, रमेष साहू ,ईषवर साहू, मनोज मांडले, आदि प्रमुख रूप से षामिल हुए । यह जानकारी एस.पी.देवांगन जिला सचिव द्वारा दिया गया।