बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी ( government job)की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 100 पदों पर भर्ती निकाली है।
ऑफिशियल वेबसाइट ( official website)
इसके लिए 28 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.sidbi.in पर जाकर 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Read more : Govt Job : सुनहरा मौका, जूनियर असिस्टेंट के 40 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
कुल पदों की संख्या : 100
ज़रूरी तारीखे ( important dates)
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 24 मार्च, 2022
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख – 16 अप्रैल, 2022
इंटरव्यू का संभावित कार्यक्रम – मई, 2022
इन पदों पर होगी भर्ती { post fulfil)
अनारक्षित वर्ग : 43 पद
पिछड़ा वर्ग : 24 पद
अनुसूचित जाति : 16 पद
अनुसूचित जनजाति : 7 पद
ईडब्ल्यूएस : 10 पद
ऐसे करें आवेदन(how to apply)
उम्मीदवारों को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, sidbi.in पर विजिट करना होगा। फिर करियर सेक्शन में जाना होगा, जहां निर्धारित तारीख पर भर्ती नोटिफिकेशन(notification) डाउनलोड का लिंक और ऑनलाइन आवेदन का लिंक दोनों एक्टिव किए जाएंगे।
आयु सीमा( age limit)
आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम 28 वर्ष से ज्यादा न हो।
सैलरी(salary )
जनरल स्ट्रीम ग्रेड ए पदों के लिए निर्धारित स्केल के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। जो 70 हजार रुपए प्रतिमाह से शुरू होगी।
योग्यता( qualification)
भारत सरकार / यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री पूरी की हो। हालांकि, एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी मार्क्स काफी हैं। वाणिज्य / अर्थशास्त्र / प्रबंधन में से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री पूरी की हो। इनके अलावा सीए / सीएस / सीडब्ल्यूए / सीएफए या पीएचडी डिग्री धारक उम्मीदवार भी पात्र ह