नया स्मार्टफोन, Realme GT Neo 3 जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है. रियलमी के इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने बस इतना ही कहा कि ये फोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है तो चलिए जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स(features ) ,स्पेसिफिकेशन(specfication ) और कीमत की
read more : Technology News : धाकड़ डिस्प्ले और फीचर्स के साथ जल्द आएगा Vivo X80 Series, तस्वीर देख कहेंगे – अब आएगा मजा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 चिपसेट SoC पर काम करेगा। एंड्रॉयड 12 आउट-ऑफ-द-वोक्स (out of the box )पर चलने वाले इस फोन में आपको 12GB RAM मिल सकती है। हालांकि, कई खबरों के हिसाब से रियलमी 8GB RAM का एक वेरिएंट भी लॉन्च कर सकता है।
Realme GT Neo 3 का कैमरा(camera और फीचर्स(features )
यह स्मार्टफोन (smartphone )6.7-इंच के एमोलेड डिस्प्ले(display ) के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो फुल एचडी+ रेसोल्यूशन(resolution ) के साथ आ सकता है. कैमरे की बात करें तो Realme GT Neo 3 में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का सोनी IMX766 सेन्सर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर और 2MP का टेली-मैक्रो सेन्सर शामिल है।
कब तक होगा लॉन्च(launch )
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के हिसाब से रियलमी के इस स्मार्टफोन(smartphone ) को साल 2022 के दूसरे हिस्से में लॉन्च किया जा सकता है. पुरानी रिपोर्ट्स के हिसाब से इस फोन को कंपनी मार्च या अप्रैल(april ) में भी पेश कर सकती है। स्मार्टफोन 6.7-इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो फुल एचडी+ रेसोल्यूशन के साथ आ सकता है