बिहार। गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाने के तेलिया बांध गांव के युवक तबरेज आलम की चाकू से गर्दन काटकर हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेम-प्रसंग में तबरेज की हत्या की गई थी। इस मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
सोमवार को एसपी आनंद कुमार ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किए मांझागढ़ थाने के पिपरा गांव के उमर अली व थावे थाने के इनरवां गांव के शमी आलम ने तबरेज आलम को फोन कर 19 फरवरी को बुलाया और बाइक पर बैठकार उसे मुजौना चंवर में लेकर गए। इसके बाद चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उमर अली की बेटी से तेलिया बांध गांव के नजीबुल्लाह का बेटा तबरेज आलम प्रेम करता था। अक्सर दोनों फोन से बातचीत करते थे। इसकी जानकारी जब उमर अली को हुई तो वह अपने साढ़ू भाई शमी आलम के साथ तबरेज की हत्या की साजिश रच डाला।
एसपी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, लेदर का जैकेट, मृतक का पर्स, घटना में प्रयुक्त मोबाइल व बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है। मामले की तफ्तीश में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, मांझागढ़ थानाध्यक्ष विशाल आनंद, सब इंस्पेक्टर रविकांत दुबे व टेक्निकल सेल की टीम शिद्दत जुटी थी।