“अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को मानसिक व शारिरिक सुदृणता, पढ़िए पूरी खबर।”
कोंडागांव ऑफिस डेस्क :- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर के आरजे फ़िटनेक्सट में महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया गया, जहां कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने विचारों को खुल कर एक दूसरे के साथ सांझा किया।
कार्यक्रम के दौरान अनिता तिवारी ने कहा कि जिस तरह रीढ़ की हड्डी सारे शरीर को संभाल कर रखते हुए बल प्रदान करती है, उसी प्रकार महिलाएं समाज के रीढ़ की हड्डी की तरह है, जो सामाजिक ढांचे मे समाई समूची मानवता को संभाल कर रखती है।
ज्ञात हो कि विगत 4 वर्षों से लगातार RJ फ़िटनेक्सट महि-लाओं को आन्तरिक व मानसिक सुदृण्डता प्रदान कर रहा है, वहीं योग दिवस हो या अन्य कोई भी खास पर्व RJ फ़िटने-क्सट उस दिन को अपने खास अंदाज में मनाता है, जिससे महिलाओं व युवतियों को एक नई ऊर्जा अपने सोच व उद्देश्य प्राप्ति के लिए मिलती है।
आरजे फ़िटनेक्सट की संचालक रागिनी जायसवाल ने जान-कारी देते कहा की उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्म विस्वास जागृत करना है और आत्म विस्वास तभी जागृत हो सकता है, जब महिला शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत हो।