“यूक्रेन से वापस जगदलपुर लौटने वाली 06 वीं विद्यार्थी का भाजपा पदाधिकारियों ने किया स्वागत।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- जगदलपुर के शांति नगर में रहने वाली एमबीबीएस की पढ़ाई करने उक्रेन गई छात्रा श्रेया जॉन अपने वतन रविवार को पहुंची, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा घर जाकर माला पहनाकर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया गया।
यूक्रेन से वापस लौटे बस्तर जिले के विद्यार्थी श्रेया जॉन से मिलकर भाजपा के पदाधिकारी ने उनका हालचाल जाना, सकुशल वापस होने के लिए अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी, वर्तमान में यूक्रेन की स्थिति ठीक नहीं है श्रेया जॉन MBBS की पढ़ाई करने दिसंबर 2021 में ही दाखिला लिया था, अपनी पढ़ाई को लेकर श्रेया बहुत चिंतित है।
श्रेया जॉन ने कहा भारत शासन के निर्देशानुसार एवं प्रधान-मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्या-र्थियों एवं नागरिकों का हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है, मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रेषित करती हूं, श्रेया ने कहा सितंबर से ऑनलाइन पढ़ाई चालू हो जाएगी, आगे की पढ़ाई चालू करने के लिए भारत सरकार निश्चित रूप से प्रयास करेगी, श्रेया ने भारत शासन, छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद प्रेषित किया।
विशेष रुप से स्वागत करने भाजपा के पदाधिकारियों की सराहना की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे, महामंत्री रामाश्रय सिंह, दीपक त्रिवेदी, राम कुमारी यादव, ममता सिंह राणा, गणेश काले, सतीश बाजपाई सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे।