भारत india में कोरोना के मामलों corona cases में रोजाना गिरावट देखी जा रही है. संक्रमण virus के कम होते ही देश के विभिन्न राज्यों state में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी बीच कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी pundichery से राहत भरी खबर सामने आई है. कोरोना महामारी फैलने के बाद से बीते 2 साल में पहली बार पुडुचेरी में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
157 लोगों का टेस्ट
पुडुचेरी के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक ने एक बयान में कहा कि बीते 24 घंटे में 157 सैंपल का टेस्ट किया गया, लेकिन क्षेत्र के सभी 4 क्षेत्रों में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया. केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामले 28 थे, जिनमें 3 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था, जबकि 25 का इलाज घर पर किया जा रहा था.
11 लोगों को मिली छुट्टी
स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक के बयान के अनुसार, 11 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई और किसी की मौत की खबर नहीं है. अब तक कुल 1,63,755 लोग संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं और कोरोना से 1,962 लोगों की मौत हो चुकी है. पुडुचेरी में अब तक 15,96,951 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से 9,32,278 को टीके की पहली डोज और 6,52,024 को दूसरी डोज दी गई है. साथ ही अब तक 12,649 लोगों को बूस्टर डोज भी दी गई है.
कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन corona protocal
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को निर्देश दिया कि वे मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी, हाथ की स्वच्छता और अनावश्यक यात्राओं से दूर रहने सहित कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जारी रखें. इसके साथ ही लोगों से जल्द वैक्सीनेशन कराने का आग्रह किया गया है.