रायपुर।विधानसभा थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा( road accident) हुआ है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
Read more : CG LATEST NEWS : कांकेर SP शलभ सिन्हा ने माओवादियों को किया Challenge, अब तो सड़क बनकर रहेगी
जानकारी के मुताबिक अज्ञात टाटा एस वाहन ( tata as vehcile)की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए युवक ने पुलिस को बताया कि वे कुरकुरे भरकर रायपुर से संडी जा रहा था। सुदर्शन ढाबा के पहले पहुंचा था। तभी मोटर सायकल ( motorcycle) ओव्हर टेक करते हुए आगे बढा। इस दौरान खरोरा तरफ से आ रही टाटा एस वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक सामने से बाइक को ठोकर दी। इस हादसे में गंभीर चोट लगने के कारण संजय मारको ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे ( road accident)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसा (Road Accident in Raipur) रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों बावजूद इसमें कमी होती नजर नहीं आ रही है।जनवरी से नवंबर के बीच की के हादसों के आंकड़ों पर नजर डालें तो न इनमें कमी आई है और न ही उनसे होने वाली मौतें ही घटी हैं। आयेदिन सड़क दुर्घटना में किसी न किसी की मौत की खबर आती ही रहती है।
दोपहिया वाहन सवारों की मौत अधिक ( death)
अब तक 118 दोपहिया वाहन सवारों की मौतें हुई हैं. इसके बाद करीब 102 मौतें ऐसे वाहनों से हुईं, जो अज्ञात हैं. ट्रक की चपेट में आने से 96, टैंकर से हुए हादसों में 11, बस के साथ भारी वाहन से 17, कार से 51, ऑटो रिक्शा( auto riksha) से 5 और अन्य वाहनों की चपेट में आने से अब तक 21 लोगों की मौतें हुई हैं।