महिला दिवस (womens day )पर अपनी बेटी के लिए कुछ खास करें। इस दिन बिटिया के लिए ऐसी योजना पर निवेश करें जिससे आपकी लाडली को कभी भी पैसों की दिक्कत न आए। जी हाँ आज के investment news में हम बात करेंगे ऐसे स्कीम जो बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya Samriddhi Yojana)में सिर्फ रोजाना 416 रुपये बचा कर मोटा फंड बना सकते हैं। ये 416 रुपये रोजाना की बचत आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी।
read more : Investment News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन इन तीन स्कीम में निवेश से महिलाएं को मिलेगी आर्थिक मजबूती
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?(Sukanya Samriddhi Yojana)
Sukanya Samriddhi Yojana एक ऐसी लंबी अवधि की स्कीम (scheme )है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती।
कैसे करें निवेश की तैयारी(How to prepare for investment)
सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि आपको अपनी बेटी के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए. स्कीम की शुरुआत आप जितनी जल्दी करेंगे आपको उतनी ही ज्यादा रकम मैच्योरिटी (maturity )यानी बेटी के 21 साल के होने पर मिलेगी।
कब शुरू करें निवेश(When to start investing)
जैसे अगर आपकी बेटी आज 10 साल की है, और आपने निवेश आज शुरू किया तो आप सिर्फ 11 साल तक ही निवेश कर पाएंगे, ऐसे ही अगर 5 साल की बेटी है और आपने निवेश शुरू किया तो आप 16 साल तक निवेश(investment ) कर पाएंगे, जिससे मैच्योरिटी अमाउंट बढ़ जाएगा. अब अगर आपकी बेटी आज 2021 में 1 साल की है और आपने निवेश शुरू कर दिया तो ये 2042 में मैच्योर होगा और आपको इस स्कीम का मैक्सिमम फायदा मिल सकता है।
यहाँ समझे कैलकुलेशन (calculation )
1.आपने 2021 में निवेश शुरू किया तो आपकी बेटी की उम्र है 1 साल।
2. अब आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपये
3. 12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में हुए 15,00,00 रुपये
4. आप ये निवेश सिर्फ 15 साल तक करेंगे, तो कुल निवेश हुआ 2,250,000 रुपये
5. 7.6 परसेंट सालाना ब्याज के हिसाब से आपको कुल ब्याज मिला 4,250,000 रुपये
6. 2042 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपये।