देशभर के कई राज्यों में आलू की खेती(patato ) को प्रमुखता दी जाती है. आज तक किसानों ने जमीन में ही आलू उगाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसने सुना या देखा है कि हवा में भी आलू उग सकते हैं। जी हां, अब हवा में आलू उगना भी मुमकिन हो पाएगा। आज के बिज़नेस आईडिया में हम बात करेंगे हवा में आलू की पैदावार की
बता दे कि एक ऐसी नई तकनीक विकसित की गई है, जिसकी मदद से अब आलू बिना मिट्टी और जमीन के उगाए जाएंगे। इससे किसानों को 10 गुना ज्यादा मुनाफ़ा भी मिल पाएगा,आइए तो जानते है इस तकनीक(technique ) के बारे में विस्तार से
Read more : Business Idea : घर बैठे शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
किसानों के लिए लाभदायक (profit )
किसानों के लिए परंपरागत खेती के मुकाबले एरोपोनिक तकनीक ज्यादा लाभाकारी साबित होगी. इसके जरिए बीज के उत्पादन की क्षमता को 3 से 4 गुना तक बढ़ा जा सकेगा. इस तकनीक से हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के किसानों को भी लाभ होगा।
फसल से 10 गुना तक अधिक पैदावार(Yield up to 10 times more than the crop)
आपको बता दें कि हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र (Potato Technology Center) ने एरोपोनिक तकनीक (Aeroponic Potato Farming) पर काम किया है। इस तकनीक के मदद से न सिर्फ जमीन की कमी को पूरा किया जाएगा, बल्कि आलू की फसल से 10 गुना तक अधिक पैदावार भी ली जाएगी। बता दें कि आलू प्रौद्योगिकी केंद्र, करनाल का इंटरनेशल पोटेटो सेंटर के साथ एमओयू हुआ है। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा एरोपोनिक तकनीक से आलू की खेती (potato farming ) करने की मंजूरी दी गई। किसानों को इस तकनीक के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिसके जिम्मेदारी बागवानी विभाग को किसानों दी गई है।