रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री आज राज्य का 22 वां तो अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने वाले हैं। सीएम बघेल (CM Baghel) ने बीते तीन सालों में प्रदेश के विकास को नई दिशा देने के लिए सबसे पहले किसानों को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाने की दिशा में प्रयास किया, गौपालकों को समक्ष बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया, युवाओं और खेल को प्रदेश में बढ़ावा दिया है।
बीते दो साल कोरोना (Corona) की दंश से प्रभावित रहा, जिसकी वजह से आर्थिक गतिविधियां काफी ज्यादा नुकसान में रही, इसके बाद भी सरकार ने प्रदेश के विकास को थमने नहीं दिया, जिसकी वजह से इस बार का बजट (CG Budget 2022) हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, तो सरकार से उम्मीदें भी काफी ज्यादा है।
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) बजट पेश करने के लिए सदन पहुंच चुके हैं। उन्होंने अपने हाथों में एक बड़ा पिटारा संभाला हुआ है। उनकी आज की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। हाथों में बड़े पिटारे को देखकर यह तो अनुमान लगाया जा सकता है कि राज्य गठन के बाद आज प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश होगा।
एक अनुमान के तहत इस बार राज्य के बजट का आकार 1.12 लाख करोड़ के आसपास का हो सकता है। सवाल यह है कि इस बार बजट में किन नई बातों का प्रावधान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) करेंगे। किस वर्ग को कितना लाभ मिलेगा, किसके हिस्से में क्या आएगा। जिसका प्रस्ताव दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।