Raipur News : कल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग(Chhattisgarh Pradesh Congress Communication Department) द्वारा राजीव भवन (Rajiv Bhawan)में कलम वीरांगना सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की महिला पत्रकारों का शाल श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं पेन देकर सम्मान किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शक्ति स्वरूपा नारी ने कल हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत में भी हमने महिलाओं को नेता, पत्रकार, उद्यमी जैसे विविध भूमिकाओं में सफल होते देखा है। स्व. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)जी ने एक प्रधानमंत्री (Prime minister)के रूप में हमारे देश को संभाला महिलाओं को परिवार की रीढ़ भी माना जाता है। घरेलू कामों से लेकर बच्चों के पोषण तक वे कई जिम्मेदारियाँ संभालती हैं। हम प्रदेश की आप सभी महिला पत्रकारों की कर्मठता और पत्रकारिता के प्रति समर्पण का सम्मान करते हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी(Senior leader Rajendra Tiwari) ने भी संबोधित किया।
कलम वीरागंना सम्मान से सम्मानित
इस अवसर पर प्रियंका कौशल, ममता लांजेवार, रजनी ठाकुर, खुशबू ठाकरे, चित्रा पटेल, विनय त्रिवेदी, निधि प्रसाद, मोनिका दुबे, आकांक्षा तिवारी, सुप्रिया पाण्डेय, शोभा यादव, प्रिया पाण्डेय, तृप्ति सोनी, रेखा क्रिस्टोफर, शगुफ्ता शिरीन, स्वाति कौशिक, शुभ्रानन्दी, दामिनी बंजारे, निशा द्विवेदी और अम्बिका मिश्रा को कलम वीरागंना सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हुए उपस्थित
इस कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, सुरेंद्र शर्मा, महेंद्र छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग सदस्य आर.पी सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, शिव सिंह ठाकुर, नितिन भंसाली, सुरेंद्र वर्मा, वंदना राजपूत, अजय गंगवानी, मणि वैष्णव, अमित श्रीवास्तव, विकास बजाज, ऋषभ चंद्राकर, उषा रंजन श्रीवास्तव, सुधा सरोज, साक्षी सिरमौर, पूजा देवांगन, सोमेंद्र चटर्जी, सतीश चौरसिया, नरेश गढ़वाल, अर्पणा फ्रांसिस, हाजरून बानो, डॉक्टर करुणा कुर्रे, सरबजीत सिंह, एमडी देवांगन, राहुल कर, सिद्धांत शर्मा, शीत श्रीवास एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।