रूस और यूक्रेन(russia ukraine ) की जंग का आज 14वां दिन है। रूस ने बुधवार को सीज फायर की घोषणा की है, जिससे युद्ध में फंसे नागरिकों को निकाला जा सके। सुमी, खार्किव, मारियुपोल, चेर्नीहीव, जपोरिजिया शहरों में युद्ध विराम रहेगा। यूक्रेनी सेना ने रूस के लिए उम्मीद के विपरीत भारी रूकावट पैदा की है। यूक्रेन का कहना है कि रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के 61 अस्पताल और मेडिकल इक्विपमेंट्स ( euipments )कर दिए हैं।
भारतीय स्टूडेंट्स(indian students) को निकाला
यूक्रेन के सुमी से मंगलवार को 650 भारतीय स्टूडेंट्स को निकाला गया। यहां युद्ध के पहले दिन से ही दोनों सेनाओं में भीषण युद्ध चल रहा है और भारी गोलाबारी हो रही है। सुमी में बड़ी संख्या में विदेशी स्टूडेंट्स( students) रहते हैं। इसमें रेड क्रॉस ने भी भारत की मदद की।
सैनिक ने दिया टाइम ऑफ द स्ट्रांग का संदेश
यूक्रेन के इरपिन के बुचा जिले के कराकेन में एंट्री प्वाइंट पर पहरा दे रहे यूक्रेन के सैनिक ने कहा कि उनके देशवासी रूस को रोकने के लिए पर्याप्त मजबूत हैं। उसकी हेलमैट पर लिखा है- टाइम ऑफ द स्ट्रांग। जब उससे उसका नाम पूछा गया तो बोला- मैं यूक्रेन हूं।
इरपिन से कीव के रास्ते पर यूक्रेनी सैनिक सुपर मार्केट से जरूरी खाद्य सामग्री और कॉफी(coffee) खरीदते नजर आए। यहां पर भारी बर्फबारी हो रही है।
बच्ची के गाने( song) ने जीता सबका दिल
यूक्रेन की एक बच्ची अमीलिया का वीडियो वायरल है, जिसमें वह बंकर में है और एनिमेटेड फिल्म ‘फ्रोजन’ का गाना ‘लेट इट गो’ गा रही है। इस वीडियो( video ( ने कई लोगों को रुला दिया।