छत्तीसगढ़ ( chattisgarh) मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो मार्च माह के तीसरे-चौथे हफ्ते में तापमान(temperature) 40 डिग्री के पार पहुंचेगा। राजधानी रायपुर ( raipur)में पारा 35 डिग्री के पार पहुंच चुका है। प्रदेशभर में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
Read more : CG Weather Update : एक बार फिर मौसम की मार से फसलों को नुकसान, मुंगेली, बिलासपुर और कोरबा में बारिश के आसार
रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम( weather) शुष्क रहा। गर्मी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और दोपहर की चुभन बढ़ने लगी है। रायपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
इस साल अधिक पड़ेगी गर्मी(summer)
रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इस साल पूरे और अब गर्मी में भी बढ़ोतरी होती जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान भी है कि इस साल पिछले वर्षों की तुलना में गर्मी ज्यादा पड़ेगी। अब मौसम (weather)शुष्क रहने के कारण आकाश भी साफ रहेगा और किसी भी प्रकार से मौसम में बदलाव होने के संकेत नहीं हैं।