हिंदू धर्म में बुधवार(budhvar) का दिन भगवान गणेश और दुर्गा मां की अराधना के लिए विशेष माना जाता है। धार्मिक मान्यता है इस दिन गणपति जी और मां दुर्ग( maa durga) की विधि विधान पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Read more : Holika Dahan Upay : धन लाभ पाने होली पर करें ये उपाय, इस मंत्र का जाप करने से मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा
इन चीजों का करें दान(donate these things )
बुधवार को दान करना करियर ( carrier)के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। इस दिन हरी वस्तुओं का दान करना चाहिए। आप जरूरतमंदों को मूंग दाल, हरे रंग की कपड़े या फिर सुहागिन महिलाओं (women)को चूड़ियां दान कर सकते हैं। मान्यता है ऐसा करने से करियर में प्रगति होने लगती है।
करें गणेश वंदना( ganesh)
इस दिन गणेश जी की विधि विधान पूजा करें और पूजन के समय उनके मंत्रों का जाप जरूर करें। खासतौर से इस दिन लाभ प्राप्त करने के लिए ‘ॐ ग्लौम गणपतयै नमः’ मंत्र का जाप जरूर करें। गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं।
करें ये खास उपाय (do this special remedy )
अगर बुधवार( budhvar) के दिन कोई किन्नर दिख जाए तो उसे कुछ पैसे या फिर श्रृंगार की सामग्री दान करें। मान्यता है ऐसा करने से धन, कारोबार, शिक्षा हर क्षेत्र में सफलता(success) मिलती है।
कार्य में सफलता(success ) के लिए
बुधवार के दिन घर से बाहर निकलते समय सिंदूर का तिलक लगा लें। इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनें।
परेशानियों से निजात पाने के लिए(to get out of trouble)
इस दिन गाय को घास खिलाना शुभ( luck) माना जाता है। कहा जाता है कि साल में कम से कम एक बार बुधवार के दिन अपने वजन के बराबर घास खरीदकर गौशाला में दान करनी चाहिए।