जी5 और द वायरल फीवर zee 5 यानी टीवीएफ tvf ने अपनी पहली ओरिजिनल original web series ‘सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड’ का एलान किया है। सीरीज का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की कर रहे हैं और इसे अभिषेक श्रीवास्तव ने स्वर्णदीप बिस्वास के साथ लिखा है। वेब सीरीज इस साल के अंत में ZEE5 पर प्रीमियर होगी।
Contents
जी5 और द वायरल फीवर zee 5 यानी टीवीएफ tvf ने अपनी पहली ओरिजिनल original web series ‘सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड’ का एलान किया है। सीरीज का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की कर रहे हैं और इसे अभिषेक श्रीवास्तव ने स्वर्णदीप बिस्वास के साथ लिखा है। वेब सीरीज इस साल के अंत में ZEE5 पर प्रीमियर होगी।बता दें, ‘सास बहू अचार प्रा. लि.’ की कहानी पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक की ऐतिहासिक गलियों में रहने वाली सुमन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक आचार का बिजनेस स्थापित करने के लिए लगातार संघर्ष करती है और अपने बच्चों को अपने पूर्व पति दिलीप से वापस पाने के लिए उद्यमशीलता की यात्रा शुरू करती है। इस सीरीज में सुमन के रूप में अमृता सुभाष और दिलीप के किरदार में अनूप सोनी नजर आएंगे, जबकि सुमन की सास का किरदार यामिनी दास निभा रही हैं, जो सुमन का सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम है।‘सास बहू अचार प्रा. लि.’ में सुमन आज के जमाने की उन लड़कियों का प्रतिनिधित्व कर रही है, जो तलाक लेने के बाद अपनी पहचान बानने के लिए व्यवसाय की दुनिया में उतरती हैं और खुद को तलाशती हैं। सीरीज के निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की कहते हैं- “दर्शकों के बीच शानदार कंटेंट और अनूठी कहानियों की बड़ी भूख है, और इस नए शो के साथ हम देश भर में अपने दर्शकों के लिए एक और नई कहानी पेश करके को लेकर खुश हैं। मेरे लिए एक असाधारण महिला की इस कहानी को बयान करना एक खुशनुमा अनुभव रहा है, जिसने टीम को कुछ ऐसा बनाने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है, जो दर्शकों के दिल को छूने के लिए प्रेरित करेगा। सास बहू अचार बहुत सारी अच्छी भावनाओं के जरिए एक परिवार की कहानी को सभी के सामने लेकर लाएगा।”टीवीएफ के संस्थापक अरुणाभ कुमार कहते हैं- “सास बहू अचार सीरीज उन कड़वे-मीठे पलों पर रोशनी डालती है, जो एक विशिष्ट मध्यम वर्ग के भारतीय परिवार में देखने को मिलते हैं। किस तरह बदलती परिस्तिथियां किसी की महत्वाकांक्षा को प्रभावित करती हैं, यह सीरीज में नजर आएगा।”ZEE5 के हिंदी ओरिजिनल्स की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिषा पांडे का कहना हैं- “सास बहू अचार टीवीएफ के साथ हमारा पहला ओरिजिनल है और इस साझेदारी को शुरू करने के लिए इससे बेहतर कोई शो नहीं हो सकता था। ‘सास बहू अचार’ एक आम महिला की कहानी है जो अपने प्रिय लोगों के लिए असाधारण काम करती है। यह एक ऐसी महिला की प्रेरक कहानी है, जो हमारे परिवार या पड़ोस में कोई ऐसी महिला हो सकती है जिसे हम जानते हैं।”